भोपाल के ऐशबाग आरओबी में डिजाइन और निर्माण में गड़बड़ी सामने आने पर मुख्यमंतविस्तार
भोपाल के ऐशबाग में बने फ्लाईओवर की डिजाइन और निर्माण में हुई चूक पर मोहन सरकार ने सख्त कदम उठाया है। फ्लाईओवर में खतरनाक 90 डिग्री मोड़ दिए जाने पर जांच के बाद लोक निर्माण विभाग के दो मुख्य अभियंता संजय खांडे और जी.पी. वर्मा सहित सात इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, सेवानिवृत एक अधीक्षण यंत्री (एसई) पर विभागीय जांच शुरू की गई है। बता दें अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के मंच से यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था, जिसमें मुख्यमंत्री ने ब्रिज की खामियों को सुधारने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी।
डिजाइन कंसल्टेंट ब्लैकलिस्ट
इस प्रोजेक्ट में तकनीकी खामियों और गलत डिजाइन के लिए जिम्मेदार निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट को भी ब्लैकलिस्ट किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिये थे। जाँच रिपोर्ट के आधार पर लो.नि.वि. के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जाँच…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 28, 2025
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोनिवि के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।
संबंधित वीडियो