Increase in pension amount : festive season में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को दीपावली से पहले ही गिफ्ट दिया है। Haryana के CM Nayab Singh Saini ने एक कार्यक्रम के दौरान old age pension में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
3200 रुपए महीना की गई पेंशन

हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देते हुए बुढ़ापा पेंशन में 200 की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से एक कार्य़क्रम के दौरान यह घोषणा की गई। बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग के पश्चात सोशल मीडिया पर यह चर्चा चली थी कि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 500 रुपए की बढ़ोतरी की है।
जनवरी में भी हुई थी बढ़ोतरी

बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2024 को सरकार ने पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि करते हुए इसे 2,750 रुपए से 3,000 रुपए किया था। अब एक बार फिर पेंशन में इज़ाफा कर लाखों बुजुर्गों को राहत दी गई है।
10 साल में 2,200 बढ़ी पेंशन
2014 में जब हरियाणा में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, उस समय बुढ़ापा पेंशन 1,000 रुपए प्रति माह थी। अब 2025 में यह बढ़कर 3,200 रुपए प्रति माह हो चुकी है। यानी 10 वर्षों में पेंशन में कुल 2,200 रुपए का इजाफा किया गया है। इस दौरान सरकार ने 10 बार पेंशन बढ़ाई, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति को संबल मिला।
मनोहर लाल ने दी थी जानकारी

बता दें कि बीते दिनों करनाल में आयोजित एक कार्य़क्रम में पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि प्रदेश में जल्द ही बुढ़ापा पेंशन की राशि बढ़ा दी जाएगी। अभी यह राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह है। इसे बढ़ाकर 3,200 रुपये कर दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से घोषणा करने की भी बात कही थी।



