जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज (मध्य) की शादी में शरीक हुए कई सेलिब्रिटीज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटली के वेनिस में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज विवाह के बंधन में बंध गए। हालांकि, गुरुवार को शुरू हुए दोनों के शादी से जुड़े कार्यक्रम पूरे वीकेंड जारी रहेंगे। दुनिया की सबसे महंगे विवाहों में से एक माने जा रहे इस विवाह की तैयारियां बीते करीब दो महीनों से जारी थीं। इन कार्यक्रमों में कई बदलाव भी हुए और आखिरकार इस गुरुवार (26 जून) को विवाह से जुड़ी पहली रस्में हुईं। इटली में शुक्रवार को इस जोड़े ने चर्च में शादी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद शनिवार को बेजोस और सांचेज एक बड़ी पार्टी का आयोजन करेंगे।
गौरतलब है कि बेजोस-सांचेज की शादी में कई बड़े चेहरे एक साथ जुटे हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी-दामाद इवांका ट्रंप और जैरेड कुशनर के अलावा हॉलीवुड सेलिब्रिटी ओप्रा विन्फ्रे, एक्टर ऑर्लेन्डो ब्लूम, मॉडल किम कर्दाशियन आदि शामिल हैं। इन सभी चेहरों को गुरुवार से ही वेनिस में कई बड़े समारोह में जुटते देखा गया।