Home » ताजा खबर » कोलकाता लॉ कॉलेज हमला मामला: टीएमसी नेताओं ने दिए विवादित बयान; पार्टी ने खुद को उनसे दूर कर लिया

कोलकाता लॉ कॉलेज हमला मामला: टीएमसी नेताओं ने दिए विवादित बयान; पार्टी ने खुद को उनसे दूर कर लिया

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। जहां विपक्षी भाजपा इस मुद्दे पर टीएमसी को घेरने में लगी है, वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता एक के बाद एक विवादित बयान देकर भाजपा को और मौके दे रहे हैं। अब कल्याण बनर्जी के बाद टीएमसी के एक और नेता ने विवादित बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है। में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने मामले में संवेदनहीन बयान देते हुए सामूहिक दुष्कर्म के लिए लिए छात्रा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। मित्रा ने कहा कि विधि छात्रा घटनास्थल पर गई क्यों। 

Trending Videos

और क्या बोले टीएमसी विधायक मदन मित्रा 

इस मामले में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म के लिए लिए छात्रा को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर गई क्यों। यदि वह घटनास्थल पर नहीं जाती तो यह घटना कभी नहीं होती। मित्रा ने इस वारदात पर शनिवार को कहा कि छात्रा ने यदि किसी को बताया होता कि वह कहां जा रही है, अपने साथ कुछ दोस्तों को ले गई होती, तो यह घटना नहीं होती। अपराध करने वाले लोगों ने स्थिति का फायदा उठाया।

आलोचना हुई तो सफाई देने लगे

अब टीएमसी विधायक मदन मित्रा के इस बयान की चहुंओर आलोचना हो रही है। भाजपा ने उनके बयान को लेकर उनपर और टीएमसी पर चारों ओर से हल्ला बोल दिया है। जिसके बाद मदन मित्रा ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। उनके कहने का मतलब ये नहीं था। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News